लखनऊ: 6 साल के बेटे की हत्या कर खुद फांसी के फंदे से लटक कर दी जान
लखनऊ: गोसाईगंज के अमेठी स्थित मुंशीगंज में एक युवक ने पहले अपने 6 वर्षीय बेटे की गला कसकर हत्या की इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने बेटी को भी मारने की कोशिश की लेकिन बेटी ने किसी तरह से भागकर अपने जान बचाई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला। डीसीपी दक्षिणी विनीत जयसवाल मौके पर पहुंचे और छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अमेठी के मुंशीगंज में सुबह करीब 3 बजे विनोद यादव ने अपने 6 साल के बेटे श्याम सुंदर की गला दबाकर हत्या कर दी। विनोद ने अपनी 8 साल की बेटी मानवी को भी मारने की कोशिश की लेकिन वह किसी तरफ से भाग निकली और शोर मचाया।
वहीं तब तक विनोद ने तार के सहारे खुद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में पारिवारिक जमीन में हिस्सा न मिलने का जिक्र किया है। जानकारी में आया है कि मृतका की पत्नी राधा ने एक वर्ष पूर्व आत्महत्या की थी।