मुरादाबाद में सिर कटी मिली लाश, कपड़े उतारकर शव जलाने की कोशिश…
मुरादाबाद, मुरादाबाद में एक युवक का सिर कलम करके शव काजीपुर पुलिस चौकी से करीब 200 कदम दूर सोनकपुर ओवरब्रिज के पास खेत में फेंक दिया। पहचान मिटाने के लिए उसके ही कपड़ों को उतारकर शव को जलाने की कोशिश की। मृतक का अधजला शव बरामद करके पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने सिर की तलाश में सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
महिलाओं को दिखी थी लाश
फकीरपुरा चौकी क्षेत्र में सोनकपुर रेलवे ओवरब्रिज के किनारे खेतों से महिला पशुओं के लिए घास लेने गईं थीं। तभी उनकी नजर झा़ड़ियों के बीच गड्ढे में पड़े शव पर पड़ी। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। थोड़ी देर में ही सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर, प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर डाग स्क्वाड और फारेंसिक डिपार्टमेंट की फील्ड यूनिट को भी बुला लिया। करीब दो घंटे तक जांच पड़ताल करने और सिर की तलाश करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
धड़ जलाने का किया प्रयास
शव अधजली हुई अवस्था में है और उसमें काफी दुर्गंध आ रही थी। शव दो तीन दिन पुराना होने की आशंका है। हत्यारे सिर काट कर ले गए। साथ ही शरीर से भी पहचान न हो इसके लिए धड़ को जलाने का प्रयास किया। शव मिलने की सूचना के बाद एसएसपी हेमराज मीना और एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया भी मौके पर पहुंचे। काफी देर तक घटनास्थल का निरीक्षण किया और सिर की खोज कराने का प्रयास किया। आसपास के लोग भी मरने वाले की पहचान नहीं कर सके। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान होने के बाद ही कोई सुराग मिल सकेगा।
शव के पास मिली शराब की बोतल
फकीरपुरा चौकी से चंद कदम दूर जहां शव मिला है वहां पर फारेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट ने घटनास्थल को सील कर साक्ष्य संकलन किया। इसके अलावा डाग स्क्वाड की टीम भी वहां काफी देर तक घूम-घूमकर जांच करती रही। फारेंसिक टीम और पुलिस ने शव से कुछ दूरी पर ही एक शराब की बोतल, एक गमछा, रस्सी, शर्ट और अंडरवियर बरामद किया है। कपड़े कुछ जले हुए लग रहे हैं।
पिछले साल भी मिले थे शव
सोनकपुर ओवरब्रिज के आसपास का क्षेत्र क्राइम जोन बनता जा रहा है। एक साल भी इसी क्षेत्र में युवक अधजला शव मिला था। अभी तक उसकी न तो पहचान हो सकी और न ही हत्यारे पकड़े गए हैं। पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है।