सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, जानिए क्या हैं रेट…
सोने और चांदी की कीमत में चल रही उठा-पटक लगातार जारी है. पिछले दिनों कीमत में आई गिरावट के बाद इसमें अब और टूट देखी जा रही है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सर्राफा बाजार में गिरावट जबकि मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर तेजी देखी गई. अगर आपका भी हाल-फिलहाल में शादी के मौके पर ज्वैलरी खरीदने का प्लान है तो यह खबर आपको सुकून देगी. सोमवार को सोने और चांदी में आई गिरावट से आपको काफी फायदा होगा.
MCX पर सोने-चांदी में तेजी
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने और चांदी के रेट में तेजी देखी गई. सुबह के समय MCX पर ज्यादा गिरावट देखी गई थी. एमसीएक्स (MCX) पर सोमवार दोपहर के समय 232 रुपये चढ़कर 60860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी में 213 रुपये की तेजी देखी गई और यह 77260 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इससे पहले शुक्रवार को चांदी 77047 रुपये प्रति किलो और सोना 60628 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
सर्राफा बाजार में नीचे आए सोने-चांदी के रेट
सर्राफा बाजार के रेट हर रोज इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी होते हैं. सोमवार दोपहर के समय जारी किए गए रेट के अनुसार सोना 288 रुपये गिरकर 61108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी 1050 रुपये की गिरावट के साथ 76231 रुपये प्रति किलो पर आ गई. पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोना 61496 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 77280 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था.
80000 रुपये हो सकती है चांदी
सोमवार को 23 कैरेट वाला सोना 60864, 22 कैरेट वाला सोना 55974 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्ड 45831 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने-चांदी की कीमत में पिछले कुछ समय से उठा-पटक चल रही है. फरवरी में सोने के रेट गिरकर 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए थे. जानकारों का कहना है कि दिवाली पर सोने का रेट 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है.