देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 1,839 नए मामले, जानिए एक्टिव केस की संख्या
नई दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,839 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं बीते दिन भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,380 नए मामले सामने आए थे। इस लिहाज से देखा जाए तो कोरोना के मामलों में आज फिर से गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल पिछले दिनों देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सिरदर्दी बढ़ा दी थी। लेकिन अब फिर से कोरोना के घटते मामले ने बड़ी राहत दी है।
1839 नए मामले किए गए दर्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सोमवार यानी आज कोरोना के नए मामले कुल 1,839 दर्ज किए गए हैं। जबकि देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या एक दिन पहले के 27,212 मामलों से घटकर 25,178 हो गई है।
कोरोना के 25,178 हैं एक्टिव के
भारत में वर्तमान में कोरोना के कुल 25,178 मामले हैं। इन सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.06 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि कहा कि राष्ट्रीय कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,14,599 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत थी।