सर्बिया मेंफायरिंग में आठ लोगों की मौत, इतने घायल
बेलग्रेड, सर्बिया में भीषण गोलीबारी की घटना देखने को मिली है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि राजधानी बेलग्रेड से लगभग 60 किलोमीटर दक्षिण में एक सर्बियाई शहर के पास गुरुवार देर रात हुई गोलीबारी में आठ लोग मारे गए और 10 घायल हो गए।
सर्बिया के सरकारी माडिया आरटीएस टेलीविजन के अनुसार, गोलीबारी म्लाडेनोवाक के पास उस समय हुई जब हमलावर ने चलती गाड़ी से ऑटोमेटिक गन से गोलियां चलाईं और फरार हो गया। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।