कोलंबो में एक सुरक्षा गार्ड ने की फायरिंग, तीन महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी
श्रीलंका, कोलंबो में गोलीबारी की घटना सामने आई है। डेली मिरर ने पुलिस के हवाले से बताया कि कोलंबो हार्बर के गेट 06 के पास एक सुरक्षा गार्ड द्वारा गोली लगने से तीन महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। सभी आठ घायलों को कोलंबो नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक्सप्रेसवे के एक सड़क निर्माण स्थल पर सुरक्षा गार्ड द्वारा गोलियां चलाई गई थीं।
तनावपूर्ण स्थिति बनी
डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि उस समय तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी, जब ब्लोमेंधल स्ट्रीट पर लोगों के एक समूह ने संबंधित सड़क निर्माण स्थल से लोहा चोरी करने आए दो लोगों को रोकने की कोशिश की थी।
फोरशोर पुलिस कर रही जांच
प्रारंभिक जांच के अनुसार, साइट पर एक सुरक्षा गार्ड ने भीड़ पर तब गोली चलाई जब उन्होंने दूसरे सुरक्षा गार्ड से बन्दूक छीनने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि घायलों में चार को मामूली चोटें आई हैं। डेली मिरर के मुताबिक, फोरशोर पुलिस घटना की जांच कर रही है।