यूपी: पशु चोरी के शक में गाँव वालों ने युवक को पेड़ से बांधकर की पिटाई
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर में पशु चोरी के शक में ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी। युवक शादी समारोह में होने के बाद गांव आया था। उसकी पिटाई का वीडियो सोश मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये मामला शाहपुर थाना क्षेत्र का है। बरवाला में रविवार को शादी समारोह था। मुकीम हाल में परिवार समेत गाजियाबाद के पंसौडा में रह रहा है। मुकीम शनिवार रात साथियों के साथ गांव लौट रहा था। गढ़ीदुर्गनपुर के पास उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर रात में वे पैदल ही चल दिए। मुकीम को गढ़ीदुर्गनपुर के कुछ लोगों ने पशु चोरी के शक में उन्हें पकड़ लिया और साथ ले गए। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे एक पेड़ से बांधकर लाठी से पिटाई कर दी।
किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी शाहपुर विनय शर्मा ने बताया गढ़ीदुर्गनपुर के इमरान व काजिम को गिरफ्तार किया है। वीडियो के आधार पर अन्य की तलाश हो रही है।