MP: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु पर दिए बयान पर मांगी माफी, जानें पूरा मामला

छतरपुर, मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री आए दिन अपने विवादित टिप्पणियों के चलते विवादों में घिरे रहते हैं। इसी तरह एक बार फिर धीरेंद्र शास्त्री भगवान परशुराम और सहस्त्रबाहू अर्जुन पर बयानबाजी कर दी थी, जिसके चलते उन्हें माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से माफी मांगी। दरअसल उन्होंने पिछले दिनों सभा के दौरान भगवान परशुराम और सहस्त्रबाहू अर्जुन के बीच हुए युद्ध को लेकर टिप्पणी दी थी। इसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

धीरेंद्र शास्त्री ने मांगी माफी

धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा, “विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है।

हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था न ही कभी होगा, क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है। हम सब हिन्दू एक हैं। एक रहेंगे। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।”

क्या है पूरा मामला?

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की ओर से हैहयवंशी समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर सहस्त्र बाहू महाराज पर आपत्तिजनक बयानबाजी की गई थी। उन्होंने सभा के दौरान कहा था कि सहस्त्रबाहु जिस वंश से था, उस वंश का नाम था हैहय वंश। हैहय वंश के विनाश के लिए भगवान परशुराम ने फरसा अपने हाथ में उठाया था।

हैहय वंश का राजा बड़ा ही कुकर्मी, साधुओं पर अत्याचार करने वाला था। ऐसे आतताइयों के खिलाफ भगवान परशुराम ने फरसा उठाया था। जिसके बाद बवाल मच गया था। हैहयवंश ने उनकी टिप्पणी पर भारी विरोध जताते हुए उनके खिलाफ देशभर में FIR दर्ज कराने की चेतावनी दी थी।

रामनारायण ने दी थी चेतावनी

अखिल भारतीय हैहयवंशी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण ताम्रकार ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को 24 घंटे में माफी मांगने की चेतावनी दी थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि यदि वह इस मामले में माफी नहीं मांगते हैं तो पूरे देश में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker