पति ने पत्नी को ब्यूटी पार्लर जाने से रोकने पर महिला ने उठाया ये खौफनाक कदम
मध्य प्रदेश के इंदौर में आत्महत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में कथित तौर पर पति द्वारा पत्नी को ब्यूटी पार्लर जाने से मना करने पर 34 वर्षीय एक महिला ने आत्महत्या कर ली।
मृतक महिला की पहचान स्कीम-51 निवासी रीना यादव के रूप में हुई है। घटना गुरुवार को शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। जांच अधिकारी उमा शंकर यादव ने बताया कि महिला की शादी करीब 15 साल पहले बलराम यादव से हुई थी।
गुरुवार को रीना ने अपने पति बलराम से ब्यूटी पार्लर जाने के लिए कहा था, लेकिन उसने पत्नी को मना कर दिया था। अधिकारी ने कहा, “इसके बाद रीना ने छत के पंखे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब बलराम घर आया तो उसने रीना को फंदे पर लटका पाया और पुलिस को तुरंत मामले की जानकारी दी।”
उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है।