कानपुर में दिन में छाया अंधेरा, तूफानी हवाओं के बीच बारिश और ओलावृष्ट
कानपुर में दोपहर बाद मौसम कुछ इस तरह बदला कि दिन में ही रात हो गई। घने काले बादल छा गए। तेज धूल भरी आंधी आई और तूफानी हवाएं चलने लगीं। इसके बाद ओलावृष्टि के साथ बारिश भी हुई। गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन किसानों के चेहरे मुरझा गए।
रविवार के बाद सोमवार को भी ठीक उसी समय मौसम बदला। सवेरे धूप खिली लेकिन दोपहर बाद धीरे-धीरे बादल घने होते रहे। करीब पौन घंटे तक तेज धूल भरी हवाएं चलती रहीं। फिर अंधेरा छा गया। दिन में ही वाहनों में लाइट जलानी पड़ी।
शहर के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ मध्यम बारिश हुई लेकिन कुछ स्थानों पर तेज वर्षा हुई। बारिश होने से नगर निकाय चुनाव में चल रहे नामांकन जुलूस भी प्रभावित हुए। ऐसे में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। बारिश के कारण फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग का मानना है कि 28 अप्रैल तक इस तरह का बदलाव बना रहेगा।