गोरखपुर: दोस्त के साथ मिलकर पत्नी का जलाया शव, पति समेत पूरे परिवार के खिलाफ मामला दर्ज

गोरखपुर, गोरखपुर जिले के उरुवा क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी हरेंद्र ने अपने दोस्त पिंटू के साथ मिलकर राजघाट पर पत्नी का शव जला दिया। रविवार को पुलिस ने शव जलाए गए स्थल पर पड़ी राख को एकत्र कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा। उधर, मृत महिला के पिता गंगाधर की तहरीर पर पुलिस ने पति, दोस्त समेत ससुर गर्गमुनि, सास हसना, रामअवतार व अंतिमा के विरुद्ध हत्या व शव छिपाने का केस दर्ज किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

यह है पूरा मामला

शनिवार की सुबह उरुवा थाना पुलिस को सूचना मिली कि बंजरिया गांव में सुमित्रा देवी ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली है। गांव पहुंचने पर पुलिस को मृतक के घर पर कोई नहीं मिला। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि मृत महिला का पति अपने दोस्त के साथ बाइक पर शव लेकर कहीं चला गया है। इसके बाद उरुवा पुलिस, सिकरीगंज व बेलघाट थाना पुलिस की मदद से आरोपित पति की तलाश करने लगी, लेकिन पता नहीं चला।

मृतका के पिता ने लगाया ये आरोप

उधर, दोपहर बाद बंजरिया गांव पहुंचे मृतका के पिता संतकबीरनगर जिले धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़थवलिया निवासी गंगाधर ने पुत्री के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री को आरोपित पति हमेशा मारता-पीटता था। 20 अप्रैल को विवाद के बाद वह मायके चली आयी थी। 21 अप्रैल की रात पहुंचकर आरोपित उसे रात में ही लेते लाया।

22 अप्रैल की सुबह 11 बजे उसके ससुराल से सूचना मिली कि उनकी पुत्री ने खुदकुशी कर ली। उसके ससुराल पहुंचा तो घर पर कोई नहीं था। पता चला कि उनकी पुत्री की हत्या कर शव को पति व उसके दोस्त बाइक से लेकर फरार हो गए हैं। सीओ गोला अजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला का शव राजघाट पर पति ने दोस्त के साथ मिलकर जला दिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

पति समेत छह के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

गुलरिहा क्षेत्र के भम्भौर गांव निवासी राधिका देवी ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर पति समेत छह के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी पांच मई 2021 को रामचरन के साथ हुई थी। उसका एक पुत्र भी है। उसने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बात से पति समेत जेठ रामभरोस, जेठानी रिंकी, ननद पूनम व नंदोई कपिलदेव दहेज कम मिलने पर घर से निकाल दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker