जम्मू कश्मीर में सेना की गाड़ी में लगी आग, चार जवान शहीद
श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बड़ा हादसा होने कि खबर सामने आई है. यहां पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना की गाड़ी में भीषण आग भड़क उठी. इस हादसे में कम से कम 4 जवानों के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई है. ये हादसा भाटादूडियां क्षेत्र में हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही आर्मी के उच्च अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए है.
हालांकि सही जानकारी जांच के बाद ही सामने आ पाएगी. फिलहाल हादसे में शहीद हुए जवानों की तादाद को लेकर आर्मी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया गया है.
घटना का वीडियो भी मीडिया में सामने आया है, जिसमें सेना के वाहन में आग लगी दिखाई दे रही है. वहीं आसपास के लोग आग देखकर मौके पर पहुंचते नजर आ रहे हैं. फ़िलहाल, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।