MP: आर्थिक तंगी से परेशान होकर शख्स ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आर्थिक तंगी के कारण ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी बेटी ने बताया है कि पिता इस बात से दुखी थे कि वह उसका उपचार नहीं करा पा रहे हैं। बेटी के पांच वर्ष पूर्व एक हादसे में दोनों पैर खराब हो गये थे। इसकी वजह से वह चलने-फिरने में अक्षम हो गई थी और बेड रेस्ट पर रह रही थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सतना जिले के रहने वाले प्रमोद कुमार गुप्ता की बेटी अनुष्का (21) पांच वर्ष पूर्व एक हादसे का शिकार हो गई थी। इसमें उसके दोनों पैर खराब हो गये थे। प्रमोद ने उसके उपचार के लिए पूरी ताकत और अपनी पूरी जमा पूंजी लगा दी थी।  घर में जो भी बचा -कुचा थी, सब खर्च कर दिया। यहां तक कि प्रमोद ने अपना ब्लड भी बेचा और खुद भी बीमार पड़े, मगर बेटी को ठीक नहीं करा सके। 

प्रमोद के भाई विनोद गुप्ता ने मीडिया को बताया है कि वे सोमवार (17 अप्रैल) की रात घर से निकले थे, मगर उसके बाद से लौटकर नहीं आए। वे फोन नहीं उठा रहे थे। काफी रात तक कई जगह फोन करके उनके बारे में पता करने की कोशिश की गई, मगर कुछ नहीं पता चला। मंगलवार को तड़के प्रमोद ने पिता को फोन किया और कहा कि, “अब मैं थक चुका हूं, तुम्हारा उपचार नहीं करा सकता। ख़ुदकुशी करने जा रहा हूं।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker