दिल्ली: तालाब में नहाने गए 3 किशोरों की डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम
नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर यमुना खादर में तालाब में नहाने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई है। मृतकों की पहचान हिमांशु (12), कृष्णा (14) के रूप में हुई है।
तीसरे की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। दोनों मृतक शाहदरा में रहते थे। शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।