पलक तिवारी के डेटिंग रुमर्स पर श्वेता ने दिया ये रिएक्शन, घबराहट में बेटी से पूछ बैठती हैं ऐसे सवाल

नई दिल्ली, बिजली-बिजली गर्ल पलक तिवारी इन दिनों फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। कुछ ही दिनों में फिल्म रिलीज होने वाली है। ऐसे में एक्ट्रेस प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इस बीच पलक ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी मां श्वेता तिवारी कैसे रिएक्ट करती हैं जब भी उनके लिंक-अप की खबरें वायरल होती है।
पलक के डेटिंग रुमर्स
सलमान खान जैसे सुपरस्टार संग काम करके पलक तिवारी बेहद खुश हैं। प्रमोशन के दौरान वो भाईजान संग काम करने की खुशी जाहिर कर चुकी हैं। फिल्म को लेकर उन्होंने ईटाइम्स संग बातचीत की। जहां पलक ने अपने डेटिंग रुमर्स पर मां के रिएक्शन पर भी बात की।
लिंक-अप की खबरें सुन डर जाती हैं श्वेता तिवारी
पलक तिवारी ने बताया की एक आम मां की तरह श्वेता तिवारी भी बेटी के लिंग-अप की खबरें सुनकर परेशान हो जाती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “वो सोचने लगती हैं कि क्या मैं अपनी बेटी को कुछ ज्यादा ही बाहर भेज रही हूं? क्या वो कुछ ज्यादा ही पार्टी कर रही है?”

बेटी से पूछती हैं ऐसे सवाल
पलक ने आगे कहा, “मां जब भी मेरी डेटिंग रुमर्स से जुड़ी खबरें देखती हैं तो उसका लिंक मुझे भेजकर पूछती हैं कि ये कौन है? कहां से आया? और मेरा जवाब होता है कि कोई नहीं है, क्योंकि सच में कोई नहीं है। मेरे लिए बस मैं, मेरी मां और मेरा भाई है।”
सिंगल हैं पलक तिवारी
पलक तिवारी ने बातचीत में ये भी बताया कि श्वेता तिवारी उनसे सवाल- जवाब नहीं करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “हमारे बीच एक-दूसरे को लेकर भरोसा है, जो किसी भी रिलेशनशिप में सबसे जरूरी चीज है और हम इसकी अहमियत समझते हैं।”

किसी का भाई किसी की जान
किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान और पलक तिवारी के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और राघव जुयाल भी नजर आएंगे। फिल्म कुछ दिनों बाद 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। किसी का भाई किसी की जान को फरहाद सामजी ने डायरेक्टर ने किया है। वहीं, साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।