एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की पति निक जोनस के साथ बेहद रोमांटिक फोटोज वायरल, देंखे तस्वीरें…

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी दमदार एक्टिंग और पर्सनल लाइफ दोनों को लेकर ही अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा और उनके हस्बैंड निक जोनस की केमेस्ट्री को फैंस खूब पसंद करते हैं. ऐसे में दोनों की ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाती हैं. हाल में भी प्रियंका और निक की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में प्रियंका और निक जोनस खूब रोमांटिक होते दिख रहे हैं. सेलेब कपल की हद से ज्यादा रोमांटिक फोटोज देख लोग अपने दातों तले उंगली दबाते नजर आ रहे हैं. 

प्रियंका ने निक पर खूब लुटाया प्यार! 

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रोमांटिक फोटो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. फोटोज में निक प्रियंका एक दूसरे की बाहों में खूब कोजी होते दिखाई दे रही हैं. निक-प्रियंका की प्राइवेट तस्वीरें कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस व्हाइट कलर के वन शॉल्डर वाले टॉप में दिखाई दे रही हैं तो वहीं निक जोनस येलो टी-शर्ट के साथ ग्रे कलर के ब्लेजर में प्रियंका चोपड़ा को अपनी बाहों में भरते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की वायरल तस्वीरें कुछ ब्लर हैं लेकिन कपल की केमेस्ट्री लोगों को साफ-साफ दिखाई दे रही हैं. किसी फोटो में प्रियंका-निक लिपलॉक करते दिख रहे हैं, तो किसी फोटो में प्रियंका निक के गाल पर किस करती दिख रही हैं.  बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी बेटी मालती मैरी के साथ कुछ दिन पहले इंडिया NMACC इवेंट के लिए आए थे. जहां दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री देख फैंस गदगद हो गए थे. NMACC इवेंट अटेंड करने के साथ-साथ  प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग एक्शन सीरीज सिटाडेल का पहला प्रमोशनल इवेंट भी इंडिया में ही किया था. 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker