ग्रेटर नोएडा में अंबेडकर जयंती पर झांकी यात्रा के दौरान विवाद, पांच लोग हुए गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली क्षेत्र के सीदीपुर गांव में अंबेडकर जयंती पर झांकी यात्रा के दौरान विवाद हो गया। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग अश्लील गाना बजाकर डांस कर रहे थे तो दूसरे पक्ष की महिला का कहना है कि युवक महिलाओं के सामने कपड़े उतारकर अश्लील हरकत कर रहे थे।
पुलिस ने हिरासत में लिए 5 आरोपित
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मोनू, रवि व पुनीत समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 2 आरोपित नाबालिग हैं।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि अंबेडकर जयंती पर झांकी यात्रा निकाली जा रही थी। तभी दो पक्षों के विवाद आपसी विवाद हो गया। जिन दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है, उनके बीच पूर्व में भी कई रंजीशें रह चुकी हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कई अन्य आरोपित अभी फरार है। पुलिस फरार आरोपितों को चिह्नित करने की कोशिश कर रही है।