सीएम भूपेश बघेल का BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा नेताओं की बेटियां करें तो लव, दूसरे की करें तो जिहाद

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि है कि भाजपा नेताओं की बेटियां करें तो लव है और दूसरे की करें तो जिहाद है।

‘मतांतरण और सांप्रदायिक के अलावा BJP के पास कुछ नहीं’

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा प्रदेश में केवल दो मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहती है। उनके पास मतांतरण और सांप्रदायिक के अलावा और कुछ नहीं है। हम किसानों, मजदूरों, आदिवासी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों को लोगों के बीच रखेंगे। पांच साल के कार्यकाल को सामने रखकर चुनाव मैदान में उतरेंगे।

बिलासपुर जिले के अकलतरा पहुंचे थे सीएम बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा को यह जवाब देना चाहिए कि उनके बड़े नेता की बेटी कहां है और किसके साथ है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के अकलतरा पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बेमेतरा में दो बच्चों के झगड़े में मौत हुई है। किसी की भी मौत होना दुखद है। बिरनपुर मामले को लेकर भाजपा सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंक रही है।

समाज के लोगों ने बहुत संयम से काम लिया- बघेल

सीएम बघेल ने कहा कि जिस तरह की घटना हुई है, उसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है। केवल शासन-प्रशासन से यह संभव नहीं है। इस मामले में साहू समाज के लोगों ने बहुत संयम से काम लिया है और जो सही चीज है, उसे सामने लाकर रखा। वे लोग धन्यवाद के पात्र हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker