MP में स्कूल के पास से बच्ची का अपहरण करने के बाद रेप का प्रयास, ग्रामीणो ने जमकर की पिटाई
मध्य प्रदेश के गुना से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक आरोपी ने स्कूल के पास से बच्ची को किडनैप किया और एकांत में ले जाकर उसका रेप करने का प्रयास कर रहा था। गांव वालों ने उसे पकड़ लिया। पकड़कर पिटाई कर दी। युवक की पिटाई करने के बाद गांव वालों ने पुलिस के हवाले कर दिया। गांव वालों की पिटाई की वजह से आरोपी युवक को काफी चोटें आई हैं।
मध्य प्रदेश के गुना जिले में अशोक नगर कदवाया क्षेत्र से मामला सामने आया है। यहां एक युवक स्कूल से 10 साल की मासूम बच्ची को किडनैप कर झाड़ियों में ले गया। झाड़ियों में ले जाकर उसका रेप करने का प्रयास कर ही रहा था कि गांव वालों की नजर उसपर पड़ गई। गांव वालों ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को पकड़कर गांव वालों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया। इस पिटाई में आरोपी युवक को काफी चोटें आई हैं।
ग्रामीणों की सतर्कता से बच गई बच्ची
स्कूल के पास से किटनैप करने के बाद बच्ची को झाड़ियों में ले जा रेप करने की कोशिश कर रहे युवक पर ग्रामीणों की नजर पड़ गई। गांव वालों ने पहले तो बच्ची को उससे छुड़ाया फिर आरोपी को पेड़ से बांध जमकर उसकी पिटाई कर दी। इस तरह एक दरिंदे के चंगुल से दस साल की मासूम बच्ची को बचा लिया गया। ऐसा गांव वालों की सतर्कता के कारण हो पाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।
घटना का वीडियो भी आया सामने
गुना में बच्ची के रेप का प्रयास करने के बाद आरोपी युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आरोपी युवक को गाव वालों ने रस्सी के माध्यम से पेड़ से बांध दिया है। गांव वालों के बयान के अनुसार, आरोपी की पिटाई भी की गई है। पिटाई करने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। ये घटना दिनदहाड़े एक स्कूल के पास घटित हुई है जहां एक बच्ची को किडनैप कर रेप का प्रयास किया गया है।