विवाहेतर संबंध के शक में 69 बुजुर्ग ने 56 साल की पत्नी पर फेंका तेजाब, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई, मुंबई के सायन में 69 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर विवाहेतर संबंध होने के संदेह में कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा कि 56 वर्षीय पीड़िता सोमवार तड़के प्रतीक्षानगर स्थित अपने आवास पर हुए हमले में मामूली रूप से घायल हो गईं।
उन्होंने बताया कि आरोपी को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने का शक था और रात करीब 1.30 बजे दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
अधिकारी ने बताया कि गुस्से में आकर आरोपी ने तेजाब की बोतल उठाई और उसे अपनी पत्नी के चेहरे पर फेंक दिया और उसे घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।