गोरखपुर को दो दिन में 4326 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री
- गोरखपुर मंडल को 10.43 करोड़ रुपये की लागत वाले मिनी स्टेडियम का शिलान्यास शनिवार को
- देवरिया में 479.77 करोड़ रुपये के 223 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण
- रविवार को गोरखपुर में 1045.66 करोड़ रुपये के 258 विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण
- महराजगंज में 2790.57 करोड़ रुपये के 1058 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण
गोरखपुर, दो दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मंडल के तीन जिलों का दौरा कर 4326 करोड़ रुपये से अधिक के 1540 विकास कार्यों की सौगात देंगे। शनिवार को वह गोरखपुर और देवरिया में होंगे तो रविवार को गोरखपुर और महराजगंज में। गोरखपुर में वह शनिवार को 10.43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे तो अगले दिन रविवार को 1045.66 करोड़ रुपये के 258 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। शनिवार को देवरिया पहुंचकर 479.77 करोड़ रुपये 223 विकास कार्यों तथा रविवार को महराजगंज में 2790.57 करोड़ रुपये के 1058 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। कुशीनगर को 451करोड़ रुपये के 106 विकास कार्यों की सौगात उनके पिछले दौरे (29 मार्च) में मिल चुकी है।
शनिवार पूर्वाह्न मुख्यमंत्री के हाथों मिनी स्टेडियम का शिलान्यास सहजनवा के भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज परिसर में होगा। इसके बाद सीएम योगी गीडा क्षेत्र में पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेस द्वारा स्थापित किए जाने वाले प्लांट के लिए भूमि पूजन करेंगे। पेप्सिको की फ्रेंचाइजी की तरफ से इस प्लांट के लिए 1071 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद देवरिया के बरहज स्थित ग्राम बहोर धनवती पहुंचेंगे। यहां वह स्वर्गीय मरजादी देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद देवरिया के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में 198.38 करोड़ रुपये के 101 विकास कार्यों का लोकार्पण व 281.39 करोड़ रुपये के 122 कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
रविवार को सीएम योगी के हाथों विकास कार्यों का उपहार देने का सिलसिला जारी रहेगा। पूर्वाह्न वह हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) मैदान पर आयोजित समारोह में 333.85 करोड़ रुपये के 56 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे तो 711.81 करोड़ रुपये के 202 विकास कार्यों का शिलान्यास भी उनके हाथों संपन्न होगा। इस समारोह के बाद मानीराम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) गोरखपुर शाखा का उद्घाटन करेंगे।
रविवार को दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराजगंज पहुंचेंगे। जीएसवीएस इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में सम्मिलित होकर 474.42 करोड़ रुपये के 144 विकास कार्यों का लोकार्पण व 2316.53 करोड़ रुपये के 914 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इन कुल कार्यों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ ही सर्वाधिक संख्या (700 से अधिक) जल जीवन मिशन के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की परियोजनाओं की है।