बांका में पेड़ टकराया बेकाबू ऑटो, तीन की मौत, 2 की हालत नाजुक
जिले टाउन थाना के दुधारी मोड़ के पास सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार ऑटो ने सड़क किनारे ताड़ के पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। दो ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, जमुई जिले के लक्ष्मीपुर स्थित विशनपुर पंचायत के बुधवातरी से आठ लोग ऑटो में बैठकर आंखों का इलाज कराने झारखंड के गोड्डा जा रहे थे। बांका शहर से महज छह किलोमीटर की दूरी पर दुधारी मोड़ के पास ऑटो चालक ने अपना संतुलन खो दिया और ऑटो ताड़ के पेड़ से जा टकराया।
दो की हालत गंभीर
टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक महिला समेत तीन लोग बहुत बुरी तरह घायल हो गए। अपना नाम पता भी नहीं बता पाए और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दो लोगों की मौत हो गई। एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों ऐतवारी पासवान, चंपा देवी और तारा देवी की हालत खतरे से बाहर है।
नाम पता नहीं चल सका, मोबाइल से घर किया फोन
टाउन थाना की ओर से घायलों के परिवार वालों को हादसे की सूचना दी गई है। थानाध्यक्ष शंभूनाथ यादव ने बताया कि मरने वालों व घायलों का सही से नाम पता नहीं चल पाया है। मोबाइल नंबर पर कॉल कर स्वजन को जानकारी दी गई है। स्वजन के आने के बाद विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।