बिहार: SSB के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पहले हाथ की नस काटकर किया था प्रयास

अररिया, बिहार के अररिया जिले में एसएसबी के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि एसएसबी के 56वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा में पदस्थापित एसएसबी जवान प्रकाश सिंह थायत ने बाथरूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

जानकारी के मुताबित, फांसी लगाने से पहले जवान ने हाथ का नस काटकर मरने की कोशिश की, मगर सफल नहीं हुए। इसके बाद बाथरूम में जाकर फांसी के फंदे से झूल गए। मृतक जवान डुब्बाटोला में पोस्टेड थे, जहां से ट्रांसफर के बाद दो दिन पूर्व ही बथनाहा मुख्यालय आए थे। जानकारी के अनुसार वह हवलदार के पद पर थे। मृतक जवान प्रकाश सिंह थायत (आयु करीब 38 वर्ष) मूलरूप से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के पुराना गांव रहने वाले थे। 

घटना रविवार रात की बताई जा रही है। रात में निरीक्षण के क्रम में जवान को कमरे में नहीं पाए जाने पर खोजबीन शुरू हुई तो पाया गया कि मृतक बाथरूम के सीलिंग से रस्सी लगा कर आत्महत्या कर ली है। सदर अस्पताल अररिया में उसका पोस्टमार्टम कराया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker