शिखर धवन ने केवल 14-15 की उम्र में करा लिया था HIV टेस्‍ट, जानिए क्या थी वजह…

नई दिल्‍ली, भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया। धवन ने बताया कि जब वो महज 14 या 15 साल के थे, तब अपना एचआईवी टेस्‍ट कराया था। धवन ने बताया कि एचआईवी टेस्‍ट कराने के पीछे की असली वजह क्‍या था।

‘गब्‍बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन ने एक चैनल को दिए इंटरव्‍यू में बताया कि उन्‍होंने अपना पहला टैटू पीठ पर बनवाया था। मगर उन्‍हें डर लगा, जिसके चलते एचआईवी टेस्‍ट कराना पड़ा। धवन ने आज तक को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ‘जब मैं 14 या 15 साल का था, तब मनाली गया था और घर वालों को बिना बताए अपनी पीठ पर टैटू बनवाया था।’

धवन ने टैटू कौन सा बनवाया

उन्‍होंने आगे कहा, ‘मैंने करीब 3-4 महीने अपने घर वालों को टैटू के बारे में कुछ नहीं बताया। मेरे पिता को इस बारे में पता चला। मेरी खूब पिटाई हुई। मैं टैटू बनवाने के बाद डर भी गया क्‍योंकि पता नहीं था कि कितने लोगों के लिए उस सूई का इस्‍तेमाल किया गया होगा। मैंने जाकर अपना एचआईवी टेस्‍ट कराया और भगवान की कृपा रही कि यह नेगेटिव निकला।’

धवन ने साथ ही बताया कि उन्‍होंने अपना पहला टैटू कौन सा बनवाया था। उन्‍होंने कहा, ‘मैंने पीठ पर स्‍कॉर्पियो का टैटू बनवाया था। उस समय मेरी सोच यही थी कि कुछ अलग करना है। फिर मैंने इस पर डिजाइन बनवाई। आगे चलकर मैंने अपने हाथ में भगवान शिव का टैटू बनवाया। अर्जुन का भी टैटू बना हुआ है।’

टीम में लौटने की तैयारी जारी

शिखर धवन ने इस दौरान भारतीय टीम में अपनी वापसी के बारे में बातचीत की। उन्‍होंने बताया कि राष्‍ट्रीय टीम में वापसी की उम्‍मीदों को नकारा नहीं है। धवन कड़ी मेहनत पर विश्‍वास रखते हैं और उनका मानना है कि जब भी मौका मिले, तो वो प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहे।

भारतीय ओपनर ने कहा, ‘अगर भारतीय टीम से खेलने का दोबारा मौका नहीं मिलता है तो मुझे कोई मलाल नहीं रहे क्‍योंकि मैंने कड़ी मेहनत जारी रखी है। जो कुछ भी मेरे हाथ में है, मैं बस वो ही करना चाहता हूं।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker