डायन बताकर महिला के साथ मारपीट, पीड़ित ने बेटे- बहू पर लगाया आरोप
मैनाटांड़, बिहार में बेतिया के भंगहा थाना क्षेत्र के एक गांव में इकलौते बेटे और बहू ने बीती रात सास पर डायन होने का आरोप लगाकर बेरहमी से मारपीट की।
जख्मी हालत में 55 वर्षीय महिला को उसके पति ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ में भर्ती कराया है।
चिकित्सक का कहना है कि महिला को गंभीर जख्म नहीं है। पीड़ित महिला और उसके पति ने बताया कि ऐसी घटना बार-बार होती है। लोक लाज से चुप थी। लेकिन, इस बार केस करेंगे।
पीड़ित ने बताया कि उसका बेटा केरल में रहकर काम करता है। वह शनिवार को घर आया था। उसके आते ही बहू ने क्या कहा कि वह आगबबूला हो गया और दोनों आकर लप्पड़-थप्पड़ से मारपीट करने लगे।
मेरे पति बचाने के लिए आए तो उन्हें भी धक्का दे दिया। पीड़िता पूजा-पाठ करती है। इसको लेकर उसके पास गांव की अन्य महिलाओं का भी आना-जाना होता है।
इसको लेकर उसकी बहू नाराज रहती है। बताया कि उसके एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है। दंपती अपने बेटा और बहू से अलग रहते हैं।
सरकार की ओर से मिलने वाले राशन से इनकी आजीविका चलती है। उधर, मामले में भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि ऐसी घटना की सूचना पुलिस को नहीं है। अगर पीड़ित मां आवेदन देती है तो कार्रवाई होगी।