अप्राकृतिक संबंध बनाने से इंकार करने पर महिला को उतारा मौत के घाट, फिर लाश के साथ किया दुष्कर्म
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अप्राकृतिक यौन संबंध (Unnatural Sex) से इनकार करने पर गुस्से में आकर महिला की हत्या कर दी और इसके बाद उसके शव के साथ अननैचुरल सेक्स किया। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को शुक्रवार (24 मार्च) को अरेस्ट कर लिया है।
DCP (आउटर नॉर्थ) रवि कुमार सिंह ने बताया है कि दिल्ली के सिंघु गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव के साथ अननैचुरल रेप करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की शिनाख्त परविंदर के रूप में हुई है, जो दिहाड़ी श्रमिक के रूप में काम करता था। अननैचुरल सेक्स से इंकार करने पर उसने महिला की हत्या कर दी थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी परविंदर ने कबूल किया कि वह 9 फरवरी को सिंघु गांव में एक शराब की दुकान पर पीड़िता से मिला था। उसने महिला को उसके साथ यौन संबंध बनाने के लिए 500 रुपये दिए, जिस पर पीड़िता तैयार हो गई और शाम 7 बजे के लगभग दोनों बाल्मीकि मोहल्ले में आरोपी के किराए के घर में चले गए।
इसके बाद परविंदर ने पहले शराब पी और फिर पीड़िता के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश की। पीड़िता के विरोध करने पर परविंदर ने अपने गमछे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसने महिला के शव के साथ अननैचुरल सेक्स किया और फिर उसके शव को कंबल से ढक दिया और मौके से भाग निकला। आरोपी ने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया था। वहां से भागकर परविंदर हरियाणा के सोनीपत चला गया और साइकिल सर्कस टीम में शामिल हो गया।
DCP ने बताया कि सोनीपत में 12-15 दिन रहने के बाद वह हरियाणा के पानीपत चला गया और वहां मजदूरी करने लगा। दो सप्ताह बाद वह हरियाणा के समालखा चला गया और ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने लगा। बीच में, परविंदर अपने दोस्तों से कुछ पैसे उधार लेने के लिए अपने पैतृक स्थान झंटी कलां भी गया, मगर वहां किसी ने उसे पैसे उधार नहीं दिए। फिर वह सिंघु गांव लौटा, जहां पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।