आगरा में कारोबारी से मारपीट पर कमिश्नर ने दो पुलिसवालों को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला
आगरा में पीआरवी बाइक पर तैनात दो सिपाही, एक कारोबारी से मारपीट और अवैध वसूली करते सीसीटी कैमरे में कैद हो गए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।
लखन गार्डन देवरी रोड निवासी गौरव अग्रवाल की बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले पत्नी राखी से विवाद हो गया। पत्नी ने घर से निकाल दिया। उनकी देवरी रोड पर दुकान है। वह दुकान पर रहने आ गए। बुधवार को पत्नी दुकान पर आई। 112 पर फोन करके पुलिस को बुला लिया। बाइक पर दो पुलिस कर्मी आए।
आते ही उसने साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। उन्हें बाइक पर बैठाकर ले गए। जेल भेजने की धमकी दी। दस हजार रुपये लेकर छोड़ा। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद थे। पीआरवी बाइक पर तैनात सिपाही शैलेंद्र और तेजवीर ने घटना को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त ने दोनों को निलंबित कर दिया है।