यूपी: माफिया अतीक अहमद के साडू इमरान की अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का चला बुलडोजर
प्रयागराज, उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद और उसके गिरोह से जुड़े लोगों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। अब प्रशासन ने अतीक के साडू इमरान की अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर की कार्रवाई की है। इमरान की बख्शीमोड़ा स्थित अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है।
लगातार कस रहा है शिकंजा
दिवंगत बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की प्रयागराज में हत्या के बाद फरार शूटरों की तलाश में पुलिस और एसीआइटी की टीमें जांच में जुटी है। आरोपितों की तलाश और उनके अवैध कब्जे पर लगातार प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है।
अतीक के करीबी आविद की मटन शाप पर नोटिस चस्पा
चकिया में अतीक अहमद के करीबी आविद मटन चिकन शाप पर नोटिस चस्पा की गई है। चर्चा है कि आविद गुड्डू मुस्लिम का भाई है और अतीक अहमद से इसकी बहुत घनिष्ठा सम्बंध है । दस्तावेजों की पड़ताल के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। पीडीए के संयुक्त सचिव अजय कुमार ने बताया कि नियम के विपरीत दुकान संचालित करने को लेकर नोटिस चस्पा की गई है।