बिहार 12th बोर्ड परीक्षा के परिणाम हुए घोषित, इस तरह करें चेक
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष 12वीं में कुल विद्यार्थी 10 लाख 91 हजार 848 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. ओवर ऑल रिजल्ट 83.07 प्रतिशत रहा है. शिक्षामंत्री ने ऐलान किए है कि इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकाय वाणिज्य, कला एवं विज्ञान में से प्रत्येक संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपये एक लैपटॉप के साथ एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा. वहीं दूसरा स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई बुक रीडर, तृतीय स्थान वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा.
वही जिन विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा दी थी वे अब ऑफिशियल पोर्टल
biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए BSEB Bihar Board 12th रोल नंबर दर्ज करना है. आपको बता दें कि बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने 12वीं कक्षा के सभी स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं. इस वर्ष लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023(BSEB 12th Board Exam) के लिए पंजीकरण कराया था. आधिकारिक पोर्टल पर परिणाम चेक करने का तरीका और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
ऐसे करें चेक:-
बिहार बोर्ड के ऑफिशियल पोर्टल biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, ‘परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें.
यहां, ‘Class 12 Intermediate Results’ लिंक पर क्लिक करना होगा.
अपनी स्ट्रीम का चयन करके अपना बीएसईबी बिहार बोर्ड 12 वीं रोल नंबर दर्ज करें.
सबमिट पर क्लिक करें.
आपका BSEB कक्षा 12 परिणाम 2023 खुल जाएगा.
इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.