सरकार की अंतिम चेतावनी, दस दिन में निपटाना लें ये काम, वरना बंद हो जाएगी ये चीज
वित्त वर्ष 2022-23 को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी है. 31 मार्च 2023 को वित्त वर्ष 2022-23 खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही कई ऐसे काम भी हैं जो कि 31 मार्च तक किए जाने काफी जरूरी है. 31 मार्च तक अगर ये अहम काम पूरे हो जाएं तो लोगों को आने वाले वक्त में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं पैन कार्ड से जुड़ा भी एक काम है जो कि 31 मार्च 2023 तक पूरा किया जाना काफी जरूरी है. अगर 31 मार्च तक ये काम पूरा नहीं हुआ तो लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
पैन कार्ड अपडेट
दरअसल, पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना काफी जरूरी है. अगर 31 मार्च 2023 तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा. सरकार की ओर से लगातार लोगों को सूचित किया जा रहा है कि वो 31 मार्च 2023 तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर लें.
आधार कार्ड लिंक
अगर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया तो 31 मार्च 2023 के बाद पैन कार्ड बंद हो जाएगा. अगर आपने आधार कार्ड को पैन से लिंक नहीं किया है तो ध्यान रखें कि आप 1 अप्रैल 2023 से पैन कार्ड का उपयोग नहीं कर पाएंगे. समय सीमा के बाद 10-अंकीय अद्वितीय अल्फान्यूमेरिक संख्या निष्क्रिय हो जाएगी.
आधार और पैन को कैसे लिंक करें?
पंजीकृत और अपंजीकृत दोनों उपयोगकर्ता अपने आधार और पैन को आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर प्री लॉग इन और पोस्ट लॉगिन मोड दोनों में लिंक कर सकते हैं. ऐसे में ऑनलाइन लिंकिंग के लिए आप आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट (www.incometaxindiaefiling.gov.in) पर जाकर अपने पैन को आधार से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं.