शर्मनाक: युवती ने अपने ही माता-पिता पर युवक से दुष्कर्म कराने का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला…
सहारनपुर, सहारनपुर में एक युवती ने अपने पिता और मां पर आरोप लगाया है कि दोनों ने एक युवक से उसके साथ दुष्कर्म कराया है। शादी से पहले भी उसके साथ दुष्कर्म कराया गया और अब शादी के बाद भी दुष्कर्म कराया जा रहा था। पुलिस ने युवती की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने युवती के पिता और दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
कमरे में कर दिया युवती को बंद
युवती ने देहात कोतवाली थाना प्रभारी मनोज को 14 मार्च को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता और मां ने 13 मार्च की रात राशिद निवासी अलीपुर थाना सरसावा को अपने घर बुलाया। आरोप है कि 13 मार्च की रात को राशिद के साथ उसके पिता और मां ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। युवती का कहना है कि उसके साथ पूरी रात राशिद ने दुष्कर्म किया।
शादी के बाद भी कराया दुष्कर्म
युवती ने विरोध किया तो पिता और मां एवं पिता के दोस्त ने धमकी दी कि उसकी हत्या कर दी जाएगी। युवती का आरोप है कि जब उसकी शादी नहीं हुई थी तब भी उसके माता-पिता ने राशिद से दुष्कर्म कराया था। देहात कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवती के बयान कराने के बाद उसके पिता और दुष्कर्म करने के आरोपित राशिद को गिरफ्तार कर लिया है।