बिजली विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जानें पूरी डिटेल
बिजली विभाग के तहत नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिल रहा है. पंजाब बिजली विभाग के अंतर्गत पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड, PSPCL ने अप्रेंटिस पदों पर नौकरियां निकाली हैं. जिसके तहत इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस, ग्रेजुएट्स अप्रेंटिस, लाइनमैन एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पद भरे जा रहे हैं. विशेष बात यह है कि संबंधित डिसीप्लिन में सिर्फ आईटीआई या डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं. ऐसे में इससे जुड़ी सभी जानकारी आप यहां देखें एवं समय रहते फॉर्म भर लें.
ऐसे करें आवेदन:-
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जा रही है. इसके तहत कैंडिडेट्स को वेबसाइट pspcl.in पर जाना होगा तथा अपना आवेदन जमा करना होगा. टेक्नीशियन पदों के लिए अंतिम तिथि 20 मार्च है, जबकि लाइनमैन पदों के लिए यह 27 मार्च है.
पदों का विवरण:-
कुल 1939 वैकेंसी भर्ती के तहत निकाली गई है. जिनमें इंजीनियरिंग अप्रेंटिस के 106, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 36, टेक्नीशियन अप्रेंटिश के 297 एवं लाइनमैन अप्रेंटिस के 1,500 पद सम्मिलित हैं.