‘I Hate You Papa…’ लिखकर 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
राजकोट: गुजरात के राजकोट के धोराजी शहर से एक चौंका देने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां शनिवार को 11वीं क्लास की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है. छात्रा का शव हॉस्टल में उसके रूम में पंखे से लटका हुआ पाया गया. छात्रा दिव्या रमेशभाई डोडिया साइंस की छात्रा थी. छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है ‘आई हेट यू पापा….आपने मुझे कभी बेटी नहीं समझा, मेरे पास केवल गुस्से में मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है.’
पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, दिव्या कुटियाना की निवासी थी. वो कुटियाना से धोराजी रॉयल स्कूल में पढ़ने आई थी और यहीं स्कूल के हॉस्टल में रहती थी. शनिवार रात को जब दिव्या ने बहुत देर तक अपना कमरा नहीं खोला, तो हॉस्टल की अन्य लड़कियों को कुछ संदेह हुआ, उन्होंने तुरंत हॉस्टल प्रबंधन को इसकी सूचना दी. जब हॉस्टल की सिक्युरीटी टीम कमरे में घुसी, तो दिव्या का शव पंखे से लटका हुआ मिला.
छात्रा का शव पंखे से लटका देख तुरंत हॉस्टल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया. पुलिस को छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट मिला. पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.