गोरखपुर: शादी का झांसा देकर दो बच्चों का पिता ने नाबालिग से किया दुष्कर्म
गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में किराये पर रह रही किशोरी को शादी का झांसा देकर गोरखनाथ थाना क्षेत्र का युवक दुष्कर्म करता रहा। शुक्रवार को पीड़िता ने पुलिस को आरोपित के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी, दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
दो बच्चों का पिता है आरोपित
17 वर्षीय किशोरी ने तहरीर में बताया कि वह अपनी मां के साथ एक गांव में किराये पर रहती है। पड़ोस में गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी शाहिद अली भी अपने भाई के साथ रहता है। किशोरी ने आरोप लगाया कि शाहिद पहले से विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं। बावजूद यह बात छिपाकर आरोपित शादी का झांसा देकर उसके साथ पांच माह से संबंध बनाता रहा।
जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि आरोपित की पत्नी और बच्चे की जानकारी होने के बाद उससे दूरी बना ली। इसके बाद आरोपित उसके साथ संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। विरोध पर जानमाल की धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।