प्रेम जाल में फंसाकर युवती से किया रेप, फिर अश्लील वीडियो बनाकर दी जान से मारने की धमकी
यूपी के युवक ने एक लड़की को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। आरोप है कि रेप करने के बाद उसका पॉर्न वीडियो भी बनाया। शादी की बात करने पर आरोपी युवक ने पीड़ित लड़की की अश्लील फोटो वायरल कर डाली। साथ ही, पीड़िता को जान से मारने की धमकी तक दी गई।
इधर, पटेलनगर थाना पुलिस ने दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण सिंह नेगी के अनुसार, डालनवाला थाना क्षेत्र की 23 वर्षीय युवती ने तहरीर में बताया कि मार्च 2022 को उसकी जान पहचान हुसैन निवासी मोहद्दीपुर कैलाशपुर जनकपुरी सहारनपुर, यूपी से हुई। आरोप है कि कुछ दिन बाद उसने आईएसबीटी के पास मिलने के बुलाया था।
आरोप है क युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर एक होटल में लेजाकर उसके साथ रेप किया। इस दौरान आरोपी ने अश्लील फोटो और पॉर्न वीडियो बना ली। आरोप है कि हाल में युवक से शादी करने को कहा तो वह मुकर गया। उसने अश्लील फोटो पीड़िता के चाचा के बेटों और अन्य लोगों को भेज दी। उधर, इस प्रकरण की जांच महिला दरोगा ज्योति कन्याल को सौंप दी गई है।