छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुई मुठभेड़ में 6 नक्सली घायल, कई विस्फोटक पदार्थ बरामद
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कोबरा, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की सूचना मिली है। मुठभेड़ में 6 नक्सली घायल होकर मौके से भाग गए हैं। जवानों को घटनास्थल से बीजीएल और अन्य विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुए हैं। इलाके की तलाशी ली जा रही है।
नक्सलियों को भारी नुकसान
जानकारी के अनुसार आज सुबह 6 बजे डब्बामर्क कैंप से कोबरा और एसटीएफ की टीम जैसे ही नक्सल विरोधी अभियान पर सकलेर के दिशा में रवाना हुए नक्सलियों ने हमला कर दिया। सुरक्षा बलों की टीम ने जवाबी कार्रवाई में नक्सली दलों को भारी नुकसान पहुंचाया है l
वहीं, इस मुठभेड़ में 5 से 6 नक्सली घायल हो कर भाग गए। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में बीजीएल व अन्य नक्सल विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है l इलाके को चारों तरफ से सुरक्षा बल के जवानों ने घेर लिया और इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।