किसानों के अकाउंट में 12 हजार सालाना, जानें बजट के बड़े ऐलान
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को साल 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश कर रहे हैं। यह महाराष्ट्र के एकनथ शिंदे सरकार का पहला बजट है। बजट में राज्य सरकार ने किसानों के लिए खास प्रावधान किए हैं। बजट में नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की घोषणा की गई है। अब महाराष्ट्र के किसानों को 12,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा।
किसानों को सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे
महाराष्ट्र सरकार ने बजट के जरिए राज्य के किसानों को खूब सौगात दी है. नमो किसान योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 12,000 रुपये देने की घोषणा की गई है। बजट में सरकार ने इस योजना के लिए 6,900 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं। बता दें कि राज्य के किसानों को नमो शेतकारी महा सम्मान योजना के तहत 6000 रुपये की वार्षिक निधि के रूप में दिया जाएगा। जबकि, पीएम किसान योजना के जरिए 6 हजार रुपये सालाना किसानों को दिए जाते हैं। इस तरह किसानों को कुल सालाना मिलने वाली रकम 12,000 रुपये हो गई है।
मराठी भाषा विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के बजट 2023 में मराठी भाषा विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की है.
- श्री क्षेत्र रिद्धापुर में मराठी भाषा विश्वविद्यालय की स्थापना
- विश्वकोश कार्यालय वाई (सतारा), मराठी भाषा भवन, ऐरोली में भवन निर्माण कार्य
- मराठी भाषा के प्रचार के लिए मराठी भाषा युवा मंडल
- सांगली थियेटर के लिए 25 करोड़ रुपये
- मरम्मत के लिए 50 करोड़ रुपये राज्य के सभी थियेटरों के लिए
- दादासाहेब फाल्के गोरेगांव, कोल्हापुर चित्रानगरी में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के लिए 115 करोड़ रुपये
- कलाकारों और कला के संरक्षण के लिए महाराष्ट्र कलाकार कल्याण बोर्ड की स्थापना
- विदर्भ साहित्य संघ की शताब्दी: 10 करोड़ रुपये
- शंकरराव चव्हाण स्वर्ण जयंती पत्रकार कल्याण कोष अब 50 करोड़ रुपये
श्री संत नामदेव महाराज कीर्तनकार सम्मान योजना
- श्री संत नामदेव महाराज कीर्तनकार सम्मान योजना; कीर्तनकार, उपदेशक, निरूपंकर के सामाजिक जागरुकता कार्य का सम्मान किया जाएगा।
- संत ज्ञानेश्वर, संत तुकाराम, संत सोपानदेव, संत निवृत्तिनाथ, संत मुक्ताई निर्मलवारी के लिए 20 करोड़।
- कीर्तनकारों, उपदेशकों, निरूपणकारों के सामाजिक ज्ञान के कार्य का सम्मान: श्री संत नामदेव महाराज कीर्तनकार सम्मान योजना।
किसानों को अब सिर्फ एक रुपए में मिलेगा फसल बीमा
महाराष्ट्र में किसानों को अब सिर्फ एक रुपए में फसल बीमा मिलेगा। डिप्टी सीएम ने ऐलान किया कि अब किसानों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। किश्त का भुगतान राज्य सरकार करेगी। 3,312 करोड़ रुपये का भार राज्य सरकार वहन करेगी। डिप्टी सीएम फडणवीस ने राज्य के बजट में केंद्र सरकार की मदद से पारंपरिक मछुआरों के लिए 5 लाख रुपये की बीमा योजना की भी घोषणा की है।
विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को 500 करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा
महाराष्ट्र में विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों को 500 करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा की गई है.
– डेक्कन कॉलेज पोस्टग्रेजुएट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पुणे
– राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय, नागपुर
– गवर्नमेंट विदर्भ इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, अमरावती
– कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे
– गोंडवाना विश्वविद्यालय गढ़चिरौली
– पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर विश्वविद्यालय सोलापुर
– डॉ. होमी भाभा स्टेट यूनिवर्सिटी
-मुंबई विश्वविद्यालय
-लक्ष्मी नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नागपुर को अभिमत विद्यापीठ का दर्जा देकर
-उपरोक्त सभी संस्थानों को 500 करोड़ रुपये का विशेष अनुदान
-महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर को भवन निर्माण के लिए फंड
टिकाऊ कृषि-समृद्ध किसान क्षेत्रों के लिए 29,163 करोड़ रुपये का प्रावधान
सतत कृषि-समृद्ध किसान विभागों के लिए 29,163 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
– कृषि विभाग: 3339 करोड़ रुपये
– राहत-पुनर्वास विभाग: 584 करोड़ रुपये
– सहकारिता और विपणन विभाग: 1106 करोड़ रुपये
– बागवानी विभाग: रुपये 648 करोड़
– खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग : 481 करोड़ रुपये
– पशुपालन, डेयरी, मत्स्य विभाग : 508 करोड़ रुपये
– जल संसाधन, लाभार्थी विकास, लवणीय विभाग : 15,066 करोड़ रुपये
– जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग : 3545 करोड़ रुपये
– मिट्टी एवं जल संरक्षण विभाग : 3886 करोड़ रुपये
महात्मा फुले आरोग्य योजना की सीमा 1.5 लाख से बढ़कर 5 लाख
डिप्टी सीएम फडणवीस ने बजट पेश करते हुए घोषणा की कि महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के तहत उपचार की सीमा 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।
पीएम आवास योजना के तहत 5 लाख घर होंगे तैयार
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की कि सभी के लिए घर पीएम नरेंद्र मोदी का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। पीएम आवास योजना के तहत जल्द ही करीब पांच लाख घर बनकर तैयार हो जाएंगे।
तीन साल में 10 लाख घरों के लिए ‘मोदी आवास घरकुल योजना’
– प्रधानमंत्री आवास योजना: 4 लाख घर
(अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 2.5 लाख आवास, 1.5 लाख अन्य वर्ग के लिए)
– रमई आवासः 1.5 लाख घर/1800 करोड़ रुपए
(मतंग समुदाय के लिए कम से कम 25 हजार घर)
– अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए नई घरकुल योजना: मोदी आवास घरकुल योजना- 3 साल में 10 लाख घर / 12,000 करोड़ रुपये
(इस योजना में इस वर्ष 3 लाख आवास/3600 करोड़ रुपये बनाए जाएंगे)
धान किसानों को 15 हजार प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन अनुदान देने की घोषणा
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के बजट में धान किसानों को प्रति हेक्टेयर 15 हजार की प्रोत्साहन सब्सिडी देने की घोषणा की है।
अब महाराष्ट्र में होगा ड्रोन से ई पंचनामा
महाराष्ट्र बजट में ऐलान किया गाय है कि ड्रोन की मदद से सैटलाइट के जरिए फसलों का ई पंचनामा किया जाएगा। इसके अलावा मत्स्य पालन करने वालों को पांच लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा।
बजट पेश करने से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानसभा में बजट पेश करेंगे। उन्होंने बजट पेश करने से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बजट की प्रतियां लेकर राज्य विधानसभा पहुंच चुके हैं। आज महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया जा रहा है।
जनता से किए वादों को पूरा करने की कोशिश करेंगे: शिंदे
बजट से पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि इस बजट में जनता की आकांक्षाओं का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही जनता से किए गए वादों को पूरा करने की कोशिश होगी। बजट में मिडिल क्लास और महिलाओं को राहत देने के लिए कुछ ऐलान हो सकते हैं।
महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था 6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना
मालूम हो कि राज्य सरकार ने विधानसभा में बुधवार को साल 2022-23 के लिए अपना आर्थिक सर्वेक्षण दस्तावेज पेश किया। आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2022-23 (अप्रैल-मार्च) के दौरान महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था 6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है।
75 हजार नौकरियों का ऐलान कर सकती है शिंदे सरकार
महाराष्ट्र के बजट में युवाओं के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं। रोजगार के क्षेत्र में शिंदे सरकार घोषणा कर सकती है। संभावना है कि महाराष्ट्र में एक साल के अंदर 75 हजार सरकारी नौकरियों का इस बजट में ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई घोषणाएं संभव हैं।
महाराष्ट्र बजट में स्थानीय निकाय चुनाव की दिख सकती है छाप
इस साल महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं। एकनाथ शिंदे-फडणवीस सरकार के बजट में मुंबई, ठाणे, नागपुर महानगरपालिका के लिए अहम ऐलान हो सकते हैं। इसके साथ ही दूसरी महानगरपालिका, नगरपालिका और जिला परिषदों के लिए बजट में शिंदे सरकार घोषणाएं कर सकती है। इसके अलावा कृषि, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, सिंचाई, ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में राहतभरे ऐलान हो सकते हैं।