युवक ने फोन पर आपत्तिजनक विडियो देख पत्नी की चाकू से गला रेतकर की हत्या, जानिए पूरा मामला
हल्द्वानी के वनभूलपुरा में शनिवार रात हुए सीमा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार सीमा की हत्या की वजह उसके मोबाइल पर आया एक आपत्तिजनक पॉर्न वीडियो बना। उस वीडियो को देख यूनुस इस कदर गुस्सा हो गया कि उसने चाकू से गला रेतकर पत्नी सीमा की हत्या कर दी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी यूनुस ने बताया कि वह चावल का कारोबार करता है। दूसरी शादी से पूर्व वह पहली पत्नी सरताज के साथ गोपाल मंदिर के पास रहता था। जबकि मूल रूप से बेतिया बिहार निवासी सीमा अपने पति शाहदाब के साथ लाइन नंबर-19 में रहती थी। सीमा के चार बच्चे हैं। ढाई साल पूर्व दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
शादी के बाद दोनों चैनल गेट इंदिरा नगर छोटी रोड के पास किराए के कमरे में रहने लगे। जबकि सीमा की पहली शादी के बच्चे अधिकतर समय दादा-दादी के साथ रहते थे। शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन समय बीतने के साथ सीमा मोबाइल में ज्यादा व्यस्त करने लगी।
यूनुस भी पहली पत्नी के संपर्क में आ गया। इसे लेकर दोनों में आए दिन झगड़े होते रहते थे। इसी बीच सीमा की बातचीत बिहार निवासी जाकिर से शुरू हो गई। इसका शक यूनुस को हो गया। लेकिन सीमा जाकिर को अपना भाई बताती रही। शनिवार को बिहार जाने के लिए टिकट बुकिंग को रेलवे स्टेशन गए दंपति के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
दोपहर बाद यूनुस ने सीमा का मोबाइल देखा तो उसमें आपत्तिजनक वीडियो मिला। यूनुस की पूछताछ में सीमा ने बताया कि ये वीडियो जाकिर ने भेजा हैं। इन वीडियो की उसे जानकारी नहीं है। आवेश में आकर यूनुस ने चाकू से सीमा का गला रेत दिया और फरार हो गया।
बबलू ने यूनुस पर लगाए आरोप सीमा का दूर का भाई बबलू हल्द्वानी में ही टैंपो चलाता है। उसका सीमा के घर आना जाना था। बबलू की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि यूनुस ने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था, जबकि सीमा ने अपने पति को तलाक देकर यूनुस से निकाह किया था।
इस बीच यूनुस, सरताज के साथ फिर से संपर्क में आ गया था, जबकि सीमा परिवार बचाने के लिए उसके साथ रह रही थी। बबलू का कहना है कि कुछ समय पूर्व यूनुस ने उससे कहा था कि वह सीमा की रोज की किचकिच से परेशान हो गया है। किसी दिन कुछ ऐसा करुंगा कि परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।
सीमा ही नहीं, यूनुस भी नहीं भुला पाया था पहली शादी
मृतका सीमा ही नहीं यूनुस भी पहली शादी के प्यार को भुला नहीं पाया था। भले ही दोनों एक पहली शादी को तोड़कर एक दूसरे के साथ रहने का निर्णय लिया था, लेकिन कहीं न कहीं दोनों के दिलों में पहली शादी के लिए प्यार बचा हुआ था। यही कारण रहा कि यूनुस ने सीमा की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। सीमा हत्याकांड के आरोपी पति यूनुस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एक कॉल रिकार्डिंग बनी हत्या की वजह
सूत्रों के मुताबिक यूसुफ को सीमा और उसके पहले पति के संबंधों पर शक था, लेकिन सीमा इसका विरोध करती थी। यूसुफ का कहना था कि सीमा उसकी गैरमौजूदगी में पहले पति से बात करती थी। शनिवार को सीमा के मोबाइल से मिली कॉल रिकार्डिंग से उसका शक सच्चाई में बदल गया। इससे बौखलाए यूसुफ ने सीमा की हत्या ही कर डाली।
बबलू ने यूनुस पर लगाए आरोप
सीमा का दूर का भाई बबलू हल्द्वानी में ही टैंपो चलाता था। उसका सीमा के घर आना जाना था। बबलू की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि यूनुस ने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था, जबकि सीमा ने अपने पति को तलाक देकर यूनुस से निकाह किया था। इस बीच यूनुस के सरताज के साथ फिर से संबंध बन गए, जबकि सीमा परिवार बचाने के लिए उसके साथ रह रही थी।
रोज का ड्रामा सीमा के लिए पड़ा भारी
पड़ोसियों के मुताबिक सीमा और यूसुफ के बीच विवाद होना आम बात थी। शुरुआत में आसपास के लोग बीच बचाव के लिए जाते थे, लेकिन रोज का ड्रामा होने से लोगों ने बीच में पड़ना बंद कर दिया। लेकिन शनिवार को हुई मारपीट को नजरअंदाज करना सीमा के लिए भारी पड़ा। इसकी कीमत सीमा ने अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी।