बारात से पहले ही दूल्हे की प्रेमिका पहुंची घर, दुल्हन पक्ष के लोगों ने मामला कराया दर्ज
हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला है। बैंड-बाजों की धुनों के बीच परिजन दूल्हे की बारात निकालने की तैयारी कर रहे थे। इसी के बीच दूल्हे की पुरानी गर्लफ्रेंड उसके घर पहुंच गई। प्रेमिका के घर पर पहुंचने पर सभी लोग दंग रह गए। दूल्हे की प्रेमिका बारात आने से एक दिन पहले ही दूल्हे के घर आकर बैठ गई थी।
दूसरी ओर, गांव में दुल्हन पक्ष के लोग बारात का स्वागत करने के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन बारात घर नहीं आई। दुल्हन के पिता ने दूल्हे पक्ष के खिलाफ तहरीर देकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। मामला पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां दुल्हन पक्ष के लोग बारात आने का इंतजार करते रहे गांव के लोग खाना खाकर चले गए लेकिन बारात नहीं आई।
बारात लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव से आनी थी। जहां दूल्हे की मांग पर दुल्हन के पिता ने बुलेट मोटरसाइकिल भी दहेज में देने के लिए खरीद ली थी। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। किसी तरह मामले को निपटाने की कोशिश की लेकिन दुल्हन के पिता को इस मामले की जानकारी हो गई।
फेरुपुर चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा था। दुल्हन के पिता ने तहरीर दी है मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।