फीस नहीं जमा होने पर छात्रा को परीक्षा में बैठाने से रोका, आहत होकर की आत्महत्या
फीस जमा न होने पर छात्रा को स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा में बैठने नहीं दिया। इससे आहत छात्रा ने खुदकुशी कर ली। मामला बारादरी के दुर्गानगर का है।
बारादरी पुलिस के मुताबिक, अशोक मूलरूप से नवाबगंज के अभय राजपुर गांव के रहने वाले हैं। कई सालों वह बारादरी के दुर्गानगर में किराए के मकान में रह रहे हैं। वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। सूरजमुखी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बेटी साक्षी नौवीं कक्षा में पढ़ती हैं।
आर्थिक दिक्कत के चलते बेटी की फीस जमा नहीं कर पाया। इससे स्कूल प्रबंधन ने बेटी को परीक्षा में बैठाने से इंकार कर दिया। उससे आहत होकर उसने खुदकुशी कर ली। बारादरी इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रकरण में जांच के आधार पर अग्रिम कारवाई की जा रही है।