फ्रेशर पार्टी के दौरान मामूली बात पर दो छात्र गुटों में खूनी संघर्ष, चाकू लगने से एक गंभीर रूप से जख्मी
एसएसजे परिसर में फ्रेशर पार्टी के दौरान मामूली बात पर दो छात्र गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट में एबीवीपी का एक छात्र चाकू लगने से गंभीर घायल हो गया, वहीं लोहे की रॉड लगने से दो छात्रों के सिर फट गए। मारपीट में करीब छह छात्र घायल हुए। इस बवाल से परिसर में हंगामा मचा हुआ है।
गंभीर रूप से घायल तीन छात्रों को मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती दो छात्र एबीवीपी के बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सोमवार को एसएसजे परिसर की लॉ फैकल्टी में फ्रेशर पार्टी चल रही थी। इसी दौरान दो छात्र गुटों में विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर हाथापाई शुरू हो गई।
मारपीट के कुछ ही देर बाद कैंपस में 15-20 छात्र पहुंच गए थे। आरोप है कि एक छात्रगुट ने रॉड से हमला कर गौरव लटवाल और दीपक कैड़ा का सिर फोड़ दिया। आनन-फानन में दोनों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक छात्र के सिर पर पांच जबकि दूसरे के सिर पर सात टांके लगे हैं।
उसके बाद शाम करीब साढ़े छह बजे छात्र गुटों में माल रोड पर आकाशवाणी के पास फिर विवाद हो गया। आरोप है कि दूसरे गुट के छात्रों ने एबीवीपी के नीरज बिष्ट पर चाकू घोंप दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। नीरज को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बेस अस्पताल पहुंचकर घायल छात्रों से पूछताछ की।
छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मारपीट में तीन छात्र घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है।