चार दिन की पुलिस हिरासत में DRDO अधिकारी, पाक जासूस को सूचना देने का लगा आरोप
डीआरडीओ अधिकारी को एक पाकिस्तानी महिला जासूस के साथ गुप्त रक्षा जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसे शनिवार को चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बालासोर एसपी सागरिका नाथा ने यह जानकारी दी है।
गिरफ्तार अधिकारी डीआरडीओ की पहचान बलराम डे के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, बालासोर पुलिस ने घटना की आगे की जांच के लिए बालासोर अदालत में पांच दिन की रिमांड के लिए अर्जी दी थी। लेकिन कोर्ट ने उन्हें चार दिन के रिमांड पर देने की अनुमति दे दी।