MP: रतलाम में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में दो की मौत, इतने लोग घायल
मध्यप्रदेश के रतलाम के पास सरवड़ जमुनिया गांव में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां एक रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई है। इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं 17 यात्री घायल भी हो गए हैं। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में बस के ड्राइवर और दूसरे सहायक ड्राइवर की मौत हो गई है।
स्टीयरिंग में बुरी तरह फंस गया था ड्राइवर
यह पूरी घटना सुबह करीब पांच बजे सरवन जमुनिया के पास हुई थी। इंदौर से रतलाम की ओर आ रही बस रोड पर खड़े हुए ट्रक से बुरी तरह से टकरा गई थी। हादसे में 45 वर्षीय रईस पठान और 55 वर्षीय साबिर की मौत हो गई है। बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत होने से ड्राइवर स्टीयरिंग में बुरी तरह फंस गया था। पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला।
स्थानीय लोग आए मदद के लिए आगे
बस और ट्रकी की जोरदार टक्कर होने से हुई आवाज सुनकर गांव के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने जैसे-तैसे घायलों को बाहर निकाला व पुलिस को सूचना दी। पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।