उत्तराखंड: देहरादून समेत कई क्षेत्रों में सर्द हवाओं से ठिठुरन, मैदानी इलाकों में कोहरे की मार, जानें…
उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। हालांकि, देहरादून समेत कई क्षेत्रों में सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बरकरार है। पहाड़ों में पाला और मैदान में कोहरे की मार जारी है।
प्रदेश में हल्की वर्षा व बर्फबारी हो सकती है
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। जबकि, आगामी सोमवार से एक बार फिर मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। जिससे प्रदेश में हल्की वर्षा व बर्फबारी हो सकती है।
पिछले कुछ दिनों से आसमान साफ
दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से आसमान साफ है। चटख धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस तक अधिक पहुंच गया है।
पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने से दुश्वारियां
हालांकि, गुरुवार की तुलना में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा सुबह-शाम सर्द हवाएं कंपा रही हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने से दुश्वारियां बनी हुई हैं।
सुबह उथला कोहरा छाने से आवाजाही प्रभावित हो रही
वहीं, मैदानी क्षेत्रों में सुबह उथला कोहरा छाने से आवाजाही प्रभावित हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
सोमवार को मौसम करवट बदल सकता है
हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत तमाम मैदानी क्षेत्रों में उथला कोहरा छाया रह सकता है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के रविवार रात तक उत्तराखंड में दस्तक देने की संभावना है। जिससे सोमवार को मौसम करवट बदल सकता है।
कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी हो सकती है
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी हो सकती है। जबकि, निचले क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार हैं।