UP में 11 IPS अधिकारियों का तबादला, सहारनपुर में पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक बने SP अजय साहनी, देंखे लिस्ट

यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने शुक्रवार दोपहर 11 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर द‍िया है। जौनपुर के एसपी अजय साहनी को हटा द‍िया गया है। उन्‍हें पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक बनकार सहारनपुर भेजा गया है। वहीं व‍िकास दुबे कांड के बाद चर्चा में आइपीएस अनंतदेव को रेलवे प्रयागराज का पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक बनया गया है।

इन अफसरों का हुआ तबादला

कमलेश दीक्षित एसपी रूल्स एंड मैनुअल, शिवहरी मीना एसपी साइबर क्राइम लखनऊ, पवन कुमार को एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ में तैनाती दी गई है।

इसके अतिरिक्त रोहन प्रमोद बोत्रे को पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ पर तैनाती दी गई है। दिनेश त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक 112 पर तैनात किया गया है। विनीत जयसवाल को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, जय प्रकाश सिंह को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ और सुनीती को पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय बनाया गया है।

jagran
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker