प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की परिजनों ने जमकर की पिटाई, अधमरी हालत में नदी किनारे फेंका

प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को घर मे कैद करके जमकर पीटने का मामला सामने आया है. इसके बाद अधमरे हालत में उसे नदी किनारे गेंहू के खेत में फेंक भी दिया गया. इस बात की जानकारी खुद प्रेमिका ने प्रेमी के दोस्त को दी, जिसके बाद प्रेमी के परिजन पुलिस के साथ वहां पहुंचे और काफी खोजबीन के बाद प्रेमी को अधमरे हालत में बरामद किया और इलाज के लिए SKMCH भेजा.
प्रेमिका के अनुसार, उसका प्रेमी उससे मिलने पहुंचा था तभी उसके परिजनों में उसका हाथ पैर बांधकर पीटा. जब वह अधमरा हो गया तब उसे मृत समझकर नदी किनारे फेंक दिया गया. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के विजयी छपरा मोहल्ले की है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
जख्मी युवक प्रभात के पिता रामआश्रय सहनी ने पुलिस को बताया है कि वे बोचहां थाना क्षेत्र के ककड़ा चक के रहने वाले हैं. उनका 22 वर्षीय पुत्र घर से निकला हुआ था. बारात जाने की बात बोलकर गया था. देर रात तक नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की. उसका मोबाइल भी नहीं लग रहा था. रात्रि करीब साढ़े बारह बजे उसके दोस्त ने बेटे को मारकर अहियापुर में फेंक देने की सूचना दी. जिसके बाद वे भागे- भागे थाने पर पहुंचे.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और लड़के के पिता को पुलिस जीप में बैठाकर उसकी प्रेमिका के घर पर पहुंची. पुलिस ने लड़की पक्ष के पांच लोगों को उठाकर थाने लाया. करीब दो घंटे तक पूछताछ की तो किसी ने घटना के संबंध में कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा था.
फिर, पुलिस ने लड़की से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि नदी किनारे उसको गेहूं के खेत में फेंका गया है. पुलिस करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बेहोशी की हालत में गेहूं के खेत से खोज निकाला. फिर, उसे एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.