हिस्ट्रीशीटर ने जान से मारने की धमकी देते हुए तीन लाख की मांगी रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी गिरोह का सदस्य रहा बेलीपार थाने का हिस्ट्रीशीटर तीन लाख रुपये रंगदारी मांग रहा था। शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। महिला की शिकायत पर कैंट थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
यह है पूरा मामला
सिंघड़िया की रिया निषाद ने कैंट थाना पुलिस को तहरीर दी कि बेलीपार थाने का हिस्ट्रीशीटर रंजीत निषाद उर्फ पप्पू उनके पति रतन लाल पर भूमि बैनामा करने का दबाव बना रहा था। मना करने पर 27 जनवरी को अपने तीन चार साथियों के साथ घर पहुंचा और 24 घंटे के भीतर तीन लाख रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। अगले दिन रंजीत का शूटर अमित शुक्ला फोन कर रुपये मांगने लगा। डरे सहमे पति घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। रिया ने बताया कि रंजीत निषाद मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी गिरोह का सदस्य रहा है।
क्या कहती है पुलिस
प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि रंगदारी मांगने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर बेलीपार के भौवापार गांव के रंजीत निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य साथियों की तलाश चल रही है।
सुपारी किलर चवन्नी सिंह को संरक्षण देने का लगा था आरोप
मऊ के रहने वाले सुपारी किलर चवन्नी सिंह को संरक्षण देने का आरोप भी रंजीत निषाद पर लगा था। 2015 में गोरखपुर एसटीएफ ने चवन्नी को पकड़ा था। पूछताछ में पता चला था कि वह जिले के एक पूर्व मंत्री की हत्या करने की फिराक में था।
प्रधान पति व उसके भाई पर एससी-एसटी का केस
गीडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरसाड़ के प्रधान पति विरेन्द्र साहनी और छोटे भाई चंदन साहनी पर पुलिस ने रविवार को एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने तहरीर में बताया है कि तबीयत खराब होने के कारण बीच में वह कार्य करने नहीं जा रहा था। प्रधान पति ने उसके मोबाइल नंबर पर फोन कर पूछा तो समस्या बताई। इसके बाद वह गाली देने लगे। विरोध करने पर धमकी दी। रविवार की सुबह प्रधान पति का छोटा भाई घर आकर उसे मारने-पीटने की धमकी देने लगा।