श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के खिलाफ 6629 पन्नों की चार्जशीट की दाखिल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लिव-इन पार्टनर की हत्या कर 35 टुकड़े करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। मंगलवार को पुलिस ने अपनी जांच के आधार पर दावा किया है कि घटना वाले दिन श्रद्धा अपने दोस्त से मिलने गई थी। इस बात से आफताब भड़क गया था। जब श्रद्धा घर लौटी तो गुस्साए आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित आफताब के खिलाफ 6629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।