बिकास खंड की सबसे युवा महिला ग्राम प्रधान ने बुजुर्गो को कम्बल किए वितरण
हमीरपुर, पड़ रही तेज सर्दी में जहां सबसे ज्यादा सावधानी बच्चो और बुजुर्गों को दिखानी होती है जिसका ध्यान रखते हुए बिकास खंड की सबसे युवा महिला ग्राम प्रधान द्वारा बुजुर्गो को कम्बल का वितरण किया गया।
कुरारा बिकास खंड के शंकरपुर ग्राम पंचायत की युवा ग्राम प्रधान प्रियंका निषाद द्वारा अपनी ग्राम पंचायत शंकरपुर, रघवा, परसी का डेरा ग्रामो में कम्बल का वितरण किया है। प्रधान प्रियंका निषाद ने बताया कि रघवा गांव में 16 अतिबद्ध ग्रामीणों को, परसी का डेरा व शंकरपुर गांव में 5- 5 अतिबद्ध ग्रामीणों को कम्बल का वितरण किया है।