लगातार तीसरे दिन सोने- चाँदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज के ताजा रेट
तीन दिन पहले सोने की कीमत चढ़कर अब तक रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई थी. लेकिन उसके बाद इसकी कीमत में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इससे शादियों के सीजन में सोने की खरीदारी का प्लान कर रहे लोगों को राहत मिली है. चांदी के भाव में भी गुरुवार को जबरदस्त गिरावट देखी गई. गुरुवार के कारोबारी सत्र में मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में मिला-जुला और सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के रेट में गिरावट देखी गई. 16 जनवरी को 56883 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद सोने में गिरावट देखी जा रही है.
80,000 रुपये तक जा सकती है चांदी
जानकारों का यह मानना है कि फरवरी तक सोने के दाम 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक और चांदी 80,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकती है. इससे पहले अगस्त 2020 में सोने ने 56,200 रुपये का रिकॉर्ड बनाया था. गुरुवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर करीब एक बजे सोना 39 रुपये टूटकर 56325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 430 रुपये की भारी गिरावट के साथ 67797 रुपये पर पहुंच गई. बुधवार के सेशन में सोना 56325 रुपये पर और चांदी 67797 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में दोनों धातुएं टूटी
सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी दोनों में भी गिरावट देखने को मिली. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से गुरुवार को जारी की गई कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड 107 रुपये टूटकर 56642 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. चांदी का रेट कल शाम बंद हुए भाव से 1730 रुपये की भारी गिरावट के साथ 67264 रुपये पर देखा गया. यह हाल-फिलहाल में चांदी के रेट में एक दिन में हुई बड़ी गिरावट है.
गुरुवार को कारोबार के दौरान 23 कैरेट वाले सोने का रेट 56415 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 51884 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 42482 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले बुधवार को 24 कैरेट गोल्ड 56755 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.